WORLD

इजराइली हमले में ईरान की भूमिगत परमाणु साइट को नुकसान, ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी

दुबई/तेहरान, 17 जून (Udaipur Kiran) । इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के पांचवें दिन इजराइली हवाई हमलों ने ईरान की प्रमुख भूमिगत परमाणु सुविधा ‘नतांज’ को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के नागरिकों को शहर खाली करने की चेतावनी दी है और कहा है कि अमेरिका सीजफायर से बेहतर विकल्प पर काम कर रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप, जो वर्तमान में कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही अमेरिका लौट गए, ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, मैं केवल युद्धविराम की बात नहीं कर रहा हूं, हम उससे बेहतर समाधान पर काम कर रहे हैं। जब उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया, तो उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि यह संघर्ष पूरी तरह खत्म हो जाए और इसके लिए ईरान को पूरी तरह आत्मसमर्पण करना होगा।

नतांज में भूमिगत केंद्र भी प्रभावित

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने मंगलवार को पुष्टि की कि इजराइल के पहले हवाई हमलों में नतांज यूरेनियम संवर्धन केंद्र के भूमिगत हिस्से को भी क्षति पहुंची है। एजेंसी के अनुसार, उच्च-रिजोल्यूशन सैटेलाइट इमेज के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि इमारत के नीचे मौजूद सेंट्रीफ्यूज हॉल पर भी हमला हुआ है।

नतांज साइट, जो तेहरान से लगभग 220 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है, ईरान के सबसे संरक्षित परमाणु केंद्रों में गिनी जाती है। यह स्थल 10,000 से अधिक सेंट्रीफ्यूज से लैस है, जो यूरेनियम को 5 प्रतिशत तक समृद्ध करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top