
जम्मू, 17 जून (Udaipur Kiran) । 10वीं श्रीनगर जिला पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम पोलो ग्राउंड में हुआ। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता जिला श्रीनगर पेनकैक सिलाट संघ द्वारा आयोजित की जा रही है और जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा प्रायोजित है। प्रतियोगिता 18 जून तक चलेगी। चैंपियनशिप में जिले के विभिन्न स्कूलों और क्लबों से 450 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेकेएएस अधिकारी व मुख्य खेल अधिकारी अनीसा नबी ने किया। उन्होंने युवाओं में पारंपरिक मार्शल आर्ट को प्रोत्साहित करने के इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर पोलो ग्राउंड इंडोर स्टेडियम के मैनेजर हिलाल अहमद भी उपस्थित थे और उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों के लिए मुकाबले रखे गए हैं, जिनका उद्देश्य फिटनेस, अनुशासन और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और पेंचक सिलाट को जम्मू-कश्मीर में लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा प्रायोजित यह आयोजन क्षेत्र में पारंपरिक खेलों की उपस्थिति को मजबूती देने का प्रयास है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
