Haryana

सोनीपत: गैस एजेंसी पर छापा, 400 सिलेंडर जब्त

सोनीपत: सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार जांच के लिए गैसे एजेंसी में में टीम के साथ
एनडी नांदल एचपी गैस एजेंसी   भारी संख्या में रखे हुए गैस सलेंडर

सोनीपत, 17 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत के खरखौदा खंड के गांव झरोठ स्थित एनडी नांदल एचपी

गैस एजेंसी पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। छापेमारी खाद्य आपूर्ति

और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई। टीम को एजेंसी में भारी अनियमितताएं

मिली, जिन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को मिली शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई

की गई है। शिकायत थी कि यहां बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में अवैध गैस भराव किया

जा रहा है। जांच में एजेंसी परिसर से इंडेन और भारत गैस कंपनी के सिलेंडर भी बरामद

हुए, जो नियमों के अनुसार गैरकानूनी रूप से वहां पाए गए। टीम को परिसर में 400 से अधिक

खाली कमर्शियल गैस सिलेंडर मिले, जिनका एजेंसी से कोई वैध संबंध नहीं था। इसके अतिरिक्त,

फायर सेफ्टी उपकरण भी पूरी तरह एक्सपायर्ड पाए गए। गैस सिलेंडर खुले में रखे गए थे

और गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था भी मानकों के अनुरूप नहीं थी, जिससे बड़े हादसे की आशंका

जताई गई।

छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील

कुमार ने स्थिति को गंभीर मानते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गैस

एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। टीम ने दस्तावेजों की

गहन जांच शुरू कर दी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि एजेंसी के पास संचालन हेतु आवश्यक

वैध अनुमति और लाइसेंस हैं या नहीं। यदि कोई भी वैधानिक कमी पाई जाती है तो संबंधित

धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top