
-अंबाला-दिल्ली
रेलमार्ग यातायात के लिए करीब 25 मिनट बाधित
सोनीपत, 17 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में मंगलवार अंबाला-दिल्ली
रेलमार्ग पर चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस की टक्कर से छह गोवंशों
की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा हरसाना कलां
और राठधना रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ, जब गोवंश रेलवे ट्रैक पर चर रहे थे। ट्रेन की
गति अधिक होने के कारण ड्राइवर उसे रोक नहीं सका।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, गौ रक्षा दल और
रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची। घायल गोवंश को इलाज के लिए नजदीकी पशु अस्पताल
भिजवाया गया, जबकि मृत गोवंशों को संक्रमण से बचाव के लिए मिट्टी में दबाया गया।
घटना के चलते रेल यातायात करीब 25 मिनट बाधित रहा। बाद में
ट्रैक को साफ कर परिचालन दोबारा शुरू किया गया।
प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि सभी गोवंश राजस्थान
से आए चरवाहों के समूह से संबंधित थे। चरवाहों की लापरवाही से कुछ गायें बगैर निगरानी
के ट्रैक की ओर चली गईं, जिससे यह दुखद घटना घटित हुई।
जीआरपी सोनीपत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया
कि हादसे में छह गोवंशों की मौत की पुष्टि हुई है और एक का उपचार चल रहा है। रेल सेवा
को 25 मिनट में बहाल कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
