
लखनऊ, 17 जून (Udaipur Kiran) । मद्यनिषेध विभाग के क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि 23 जून को नशीले पदार्थाे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह पोस्टर
प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को अशोक मार्ग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी पर सुबह दस बजे तक पहुंचना है। इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मद्यनिषेध मंत्री नितिन अग्रवाल अपने हाथों से पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है। जिसमें किसी भी आयु वर्ग के छात्र छात्राएं, पुरुष महिला प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण 21 जून, 2025 को सायंकाल तक करा सकतें हैं। प्रतियोगिता हेतु पोस्टर (चार्ट पेपर) प्रतियोगिता स्थल पर निःशुल्क प्रदान किये जायेगें तथा पोस्टर बनाने संबंधी आवश्यक सामग्री प्रतिभागी स्वयं लायेंगे।
उन्होंने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को ‘‘मादक पदार्थाें का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस’’ के अवसर पर 26 जून, 2025 को प्रातः 11ः00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय बौद्व संस्थान, विपिन खंड गोमतीनगर, लखनऊ (निकट रिजर्व बैंक आफ इंडिया) के प्रेक्षागृह में पुरस्कार एवं प्रशास्ति-पत्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने नम्बरों को साझा करते हुए बताया कि इस संबंध में कोई भी जानकारी कि लिए क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी अर्थात मेरे मोबाइल नम्बर 9453955789 व बृजमोहन, उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी के मोबाइल नम्बर 7985635716, 9305328050 तथा नीतू वर्मा के नम्बर 7355381437 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
