बाकू, 17 जून (Udaipur Kiran) । ईरान और इजराइल के बीच शुरू हुए हवाई संघर्ष के पांच दिनों में अब तक 17 विभिन्न देशों के 600 से अधिक नागरिकों ने ईरान से पलायन कर अजरबैजान में शरण ली है।
दरअसल, कोरोना महामारी के बाद से अजरबैजान ने अपनी जमीनी सीमाएं बंद रखी हैं, लेकिन मौजूदा संकट को देखते हुए देश के दक्षिण-पूर्वी कोने में स्थित अस्तारा सीमा बिंदु पर एक विशेष मानवीय कॉरिडोर खोल दिया गया है। इन नागरिकों को बसों के माध्यम से राजधानी बाकू पहुंचाया जा रहा है, जहां से उन्हें अपने-अपने देशों के लिए उड़ानें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें रूस, अमेरिका, जर्मनी, स्पेन, इटली, सर्बिया, रोमानिया, पुर्तगाल, चीन, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्जिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान जैसे देशों के नागरिक शामिल हैं।
ईरान और इजराइल के बीच जारी सैन्य तनाव के कारण मध्य पूर्व क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति अत्यधिक संवेदनशील बनी हुई है। अजरबैजान के इस मानवीय कदम की वैश्विक समुदाय ने सराहना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
