
धुबड़ी (असम), 17 जून (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के गौरीपुर में चलाए गए संयुक्त अभियान में रूपशी एयरपोर्ट से चोरी हुई 21 बैटरियां बरामद की गईं। चोरी की बैटरियों के साथ अजीबर अली शेख नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
एक गुप्त सूचना के आधार पर कोकराझार के रूपशी चौकी की पुलिस, एयरपोर्ट अधिकारियों और गौरीपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को गौरीपुर में स्थित अजीबर अली शेख की दुकान ‘न्यू बैटरी हाउस’ पर छापा मारा और उसकी दुकान से एयरपोर्ट से चोरी हुई 21 बैटरियां बरामद किया। बरामद बैटरियों की पहचान ‘अमरोन क्वांटा 42एएच’ और ‘अमरोन क्वांटा 12वी’ इकाइयों के रूप में की गई है। ये बैटरियां हाल ही में एयरपोर्ट से गायब हो गई थीं।
पुलिस ने दुकान के मालिक अजीबर अली शेख को बैटरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोकराझार जिले के काजीगांव पुलिस थाना ले जाया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि ये बैटरियां उसकी दुकान में कैसे पहुंची? कौन लेकर आया?————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
