HimachalPradesh

सिरमौर में 135 स्थानों पर होगा योगाभ्यास

11 वे  अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस पर सिरमौर में 135  स्थानों पर होगा योगाभ्यास

नाहन, 17 जून (Udaipur Kiran) । 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर सिरमौर जिला में कुल 135 स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जिला मुख्यालय नाहन का ऐतिहासिक चौगान मैदान और आदर्श केंद्रीय कारागार प्रमुख केंद्र होंगे।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. इन्दु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को योग की विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस अभियान के तहत प्री-योग एक्टिविटीज़ भी एक माह पहले से शुरू कर दी गई हैं, जिनमें सरकारी कार्यालयों में योग सत्रों का आयोजन किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योग से जुड़ सकें। इसके अलावा, योग संगम पोर्टल के माध्यम से लोगों का पंजीकरण भी किया जा रहा है।

डॉ. इन्दु शर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लें और संकल्प लें कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे, ताकि स्वस्थ जीवनशैली को अपनाया जा सके।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top