Delhi

नकारात्मक ऊर्जा भगाने के नाम पर ठगी

नई दिल्ली, 17 जून (Udaipur Kiran) । जीवन से नकारात्मक ऊर्जा भगाने के नाम पर आईटी सेक्टर की एक महिला से एक ज्योतिषी ने तीन लाख रुपये ठग लिए। इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखकर पीड़िता ने आरोपित से संपर्क किया था। पूजा पाठ कराने के नाम पर आरोपित ने पीड़िता के साथ ठगी की। अहसास होने पर एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की गई। बाद में उत्तरी जिला के साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित ज्योतिषी सुमित भार्गव (35) को जयपुर से दबोच लिया गया। बाद में उसे बाउंड डाउन कर छोड़ दिया गया। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन, एक सिमकार्ड व अन्य सामान बरामद किया है।

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि संत नगर बुराड़ी निवासी 28 साल की एक महिला ने ठगी की शिकायत दी थी। पीड़िता ने बताया कि वह एक नामी आईटी कंपनी में जॉब करती हैं। उनके जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ज्योतिषी की वीडियो देखी। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि वह ज्योतिष विद्या से किसी के जीवन के कष्ट दूर कर सकता है। पीड़िता ने आरोपी से संपर्क किया और उसकाे सारी बात बताई। आरोपित ने पीड़िता से कहा कि उनके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा है। उसको खत्म करने के लिए पूजा-पाठ करना होगा, जिसके लिए उसे तीन लाख रुपये खर्च करना होंगे।

पीड़िता ने आरोपित पर विश्वास कर कई बार में उसके खाते में ऑन लाइन तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी पीड़िता की परेशानियां बनी रहीं। पीड़िता ने आरोपित से संपर्क करने का प्रयास किया तो आरोपित उसको टालने लगा। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत दी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top