
समस्तीपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर का एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।
इस मांग पत्र में सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान के 100 मीटर की परिधि में नशीली पदार्थ की बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने, महिला महाविद्यालय समस्तीपुर के मुख्य द्वार से अतिक्रमण को हटवाने, शहर में वनवे को कराई से लागू करवाने ,महिला महाविद्यालय समस्तीपुर के मुख्य द्वार के बाहर महिला पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति करने एवं सभी शैक्षणिक संस्थान के बाहर एवं चौक चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई।
इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि शहर की शैक्षणिक संस्थाओं की 100 मीटर की परिधि में सैंकड़ों नशीले पदार्थ की दुकानें संचालित हो रही है इस कारण सैकड़ो छात्र-छात्रा को नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो जा रहे हैं। उम्र के प्रभाव के कारण यह वर्ग नशे का शिकार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिले के लिए यह बड़ी समस्या है इसलिए सदर अनुमंडल अधिकारी से शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर की परिधि से नशीले पदार्थ की दुकानों को हटाने की मांग की गई है। साथ ही साथ महिला महाविद्यालय समस्तीपुर के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण होने के कारण लगातार वहां विभिन्न प्रकार के लोगों तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिसके कारण छात्राएं अपने आप को असहज महसूस करती है।
इन मांगों से सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत करवाया गया है कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।
सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्या ने कहा की आज पूरा समस्तीपुर शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है इसलिए अविलंब पूर्व में लागू की गई वन वे व्यवस्था को कठोरता से लागू करवाया जाए।
नगर सोशल मीडिया संयोजक अमृत झा ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान के बाहर एवं चौक चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
