Delhi

दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने 33 आयुष्मान आयोग्य मंदिर एवं 17 जगह जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन

प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह आयुष्मान आयोग्य मंदिर का उद्घाटन करते हुए

नई दिल्ली, 17 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ केंद्रीय मंत्रियों, दिल्ली सरकार के मंत्रियों और भाजपा सांसदों ने मंगलवार को दिल्ली के अलग-अगल जगहों पर 33 आयुष्मान आयोग्य मंदिर और 17 जगह जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आरोग्य मंदिर का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के बाबर रोड स्थित डिस्पेंसरी और सरोजिनी नगर स्थित डिस्पेंसरी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए है। भविष्य में 1139 और केंद्र बनाए जाएंगे। साथ ही जन औषधि केंद्र खोले गए हैं जहां दवाइयां सस्ती मिलती है। उन्होंने कहा कि हर विधान सभा में 15-17 आरोग्य मंदिर खुलेंगे ताकि बड़े अस्पतालों पर ज्यादा बोझ ना आए।

वर्मा ने बताया कि 2400 करोड़ रुपये का फंड दिल्ली सरकार को मिला है। सभी फंड का उपयोग किया जाएगा। कोई भी पैसा विज्ञापन में खर्च नहीं होगा सारा पैसा जनता की भलाई के लिए खर्च होगा।

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन के चौखंडी क्षेत्र में एक नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस आरोग्य मंदिर का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ, सशक्त और गुणवत्तापूर्ण रूप से उपलब्ध कराना है।

सिरसा ने कहा कि आज दिल्ली को आरोग्य मंदिर के रूप में नई सौगात मिली है। दिल्ली में आज 33 जन आरोग्य मंदिर का शुभारंभ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री के विजन से 10 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा। जन आरोग्य मंदिर में कुशल डॉक्टरों की टीम लाई गई है। जिससे की लोगों को महसूस होगा कि वे निजी अस्पताल में हैं।

दिल्ली के पर्यटन, विकास व कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने विधानसभा क्षेत्र करावल नगर के खजूरी खास में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।

कपिल मिश्रा ने कहा कि आज करावल नगर के खजूरी में आरोग्य मंदिर की शुरुआत की गई है। इसी प्रकार दिल्ली के 33 जगहों पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में आरोग्य मंदिर दिल्ली की जनता को सौंपे जा रहे हैं। पिछले 10 साल से दिल्ली में आयुष्मान योजना को रोक कर रखा गया। ये आरोग्य मंदिर पहले ही बन जाने चाहिए थे। यहां पर लोगों का मुफ्त इलाज होगा। जांच भी फ्री होंगे। पिछली सरकार ने दिल्ली के स्वास्थ्य सेक्टर में लूट का मॉडल चलाया था।

शिक्षा और शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी ए4 ए ब्लॉक एसएस मोटा सिंह कम्युनिटी हॉल के पास आयुष्मान आयोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से न सिर्फ इलाज, बल्कि एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर दिल्ली की नींव रखी जा रही है।

दिल्ली के मंत्री पंकज सिंह ने विकास नगर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करते हुए कहा कि आयुष्मान मंदिर एक सोच है कि दिल्ली के लोगों को प्राथमिक सुविधाएं मिलें। ताकि उन्हें अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़े और अच्छी सुविधाएं मिलें। उन्हें मोहल्ला क्लीनिक वाली सुविधाएं ना मिलें, आयुष्मान मंदिर की सुविधा मिलें।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top