बांदा, 17 जून (Udaipur Kiran) । बिसंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार को तड़के कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार एक ही परिवार के सात श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हुआ जब चित्रकूट दर्शन के लिए श्रद्धालु ई-रिक्शा से जा रहे थे।
क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि पुनाहुर ग्राम निवासी राजा नाती यादव अपने परिवार के साथ भगवान कामतानाथ के दर्शन के लिए परिवार के साथ चित्रकूट जा रहे थे। उन्होंने अपने ही गांव के युवक तिजोला कुमार (19) पुत्र राम रतन का ई-रिक्शा बुक किया था। जैसे ही ई-रिक्शा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार हुंडई कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और चालक तिजोला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में राजा यादव, उनकी पत्नी कलावती, बेटा उमाशंकर, बहू ललिता और दो नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बिसंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सीओ ने बताया कि घटना के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
