Haryana

सोनीपत: फिलिस्तीन पर हमले रोकने की मांग पर वामपंथियों ने किया प्रदर्शन

सोनीपत: सीपीआई (एम), जिला कमेटी, सोनीपत  के सचिव आनंद शर्मा संबोधित करते हुए

सोनीपत, 17 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत में फिलिस्तीन में जारी हिंसा और इजरायल-अमेरिका की

तानाशाही के विरोध में मंगलवार को वामपंथी

पार्टियों व न्यायप्रिय जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष

जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को

ज्ञापन सौंपकर मांग की कि भारत सरकार फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ी हो, इजरायल को चेतावनी

दे और अमेरिका की साम्राज्यवादी नीतियों का विरोध करे।

धरने की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के उपाध्यक्ष

कामरेड श्रद्धानंद सोलंकी ने की और संचालन रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता शीलक राम

मलिक ने किया। सभा को माकपा जिला सचिव आनंद शर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हरिओम

खटक, इंटक नेता रणबीर बूरा, सर्व कर्मचारी संघ प्रधान देशराज नैन व सचिव सुनील दत्त,

सीटू की छवि व सुमन, नागरिक अधिकार मंच संयोजक कपिल देव, मजदूर अधिकार संगठन के शिवा,

सलीम, प्रवीण और बीकेयू चढूनी के युवा मोर्चा प्रधान सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

नेताओं ने कहा कि अमेरिका के इशारे पर इजरायल फिलिस्तीन के

मासूम बच्चों, महिलाओं, अस्पतालों और शिक्षा संस्थानों को निशाना बना रहा है। अब तक

55 से 60 हजार निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं। भारत सरकार की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण

है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इस पर कड़ा रुख अपनाए और युद्धविराम की दिशा

में हस्तक्षेप करे। प्रदर्शनकारियों ने एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रव्यापी संदेश दिया

कि युद्ध और बमबारी तत्काल बंद हो। भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर फिलिस्तीन के पक्ष

में आवाज उठानी चाहिए ताकि अमेरिका-इजरायल की तानाशाही पर अंकुश लगाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top