Chhattisgarh

प्रधानमंत्री माेदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित एवं सशक्त : सांसद चिंतामणि महाराज

प्रेसवार्ता।

बलरामपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । केंद्र की मोदी सरकार के ग्यारह साल के कार्यकाल पूरे होने पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने बलरामपुर के सर्किट हाउस में आज मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के ग्यारह साल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला।

उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्यारह वर्षों की उपलब्धियों का कालखंड सेवा, सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याण की अद्वितीय मिसाल रहा। जहां गरीबों को सशक्त करने, कृषि को मजबूती देने, नारी उत्थान तथा राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि, आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की गई है, रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और शक्ति को नहीं ऊंचाइयों तक पहुंचाकर भारत अपनी सुरक्षा अटूट बनाया है।

उन्होंन कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की दूरदर्शी नीतियों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक प्रभावशाली और सम्मानित सुरक्षा स्तंभ के रूप में स्थापित किया है, जहां विकास और सुरक्षा एक साथ मजबूत हो रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व में भारत ने साबित किया कि, आतंकवाद पर अब कोई समझौता नहीं होगा। ऑपरेशन सिंदूर इसका ताजा और ऐतिहासिक उदाहरण है। जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सबसे अधिक आतंकवादियों का सफाया किया और उसके एयरबेस ध्वस्त किए।

कांग्रेस के युक्तियुक्तरण नीति के विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इसमें विरोध करने की कोई वजह नहीं है। जिस स्कूल में जितने शिक्षकों की आवश्यकता थी। उससे अतिरिक्त शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण की नीति के तहत जहां शिक्षकों की कमी थी वहां उन्हें नियुक्त किया गया है। इससे किसी को बेरोजगार नहीं किया गया है। इस नीति के कारण शिक्षा की गुणवता बढ़ेगी। विपक्ष का बस एक ही काम रह गया है, सरकार की हर योजना और नीति पर अड़ंगा लगाना।

वर्षों से अटकी अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन पर सांसद चिंतामणि महराज ने कहा कि, जब से बलरामपुर की जनता हमें चुनकर सांसद बनाई है, तब से यहां के लोगों के लिए आवागमन, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहे है। अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन, अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन और चिरमिरी से रेणुकूट रेल लाइन के बारे चर्चा चल रही है। इसमें जो फाइल आगे बढ़ा हुआ रहेगा, उसे हम आगे बढ़ाएंगे और उसके बाद बाकी के फाइलों को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, शिवनाथ यादव, भाजपा जिला महामंत्री दीनानाथ यादव, भानु प्रकाश दीक्षित, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव, पार्षद गौतम सिंह, जिला मीडिया सह प्रभारी अजय यादव, मंडल अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, गुरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top