Uttar Pradesh

बुढ़वल चीनी मिल चालू कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

फोटो

बाराबंकी , 17 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष राम जी तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील रामनगर पंहुच कर बंद पड़ी बुढ़वल चीनी मिल को चलाने व हेतमापुर में सरयू नदी पर पुल बनवाने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से भेजा।

ज्ञापन में कहा गया है कि बुढ़वल चीनी मिल जब चल रही थी तो क्षेत्र के हजारों गन्ना किसानों को लाभ मिलता था मगर पूर्ववर्ती सपा-बसपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते मिल बंद हो गई और उसका स्क्रेप तक नीलाम हो गया। मौजूदा सरकार ने इसे चलवाने की घोषणा की थी, जिसके लिए 20 लाख देकर 75.10 हेक्टेयर जमीन की घेराबंदी तार से कराई । पिछले साल के अनूपूरक बजट में मुख्यमन्त्री ने सदन में इसको चलाने के लिए 85 करोड़ देने की घोषणा की लेकिन अभी तक मिल बनने की दिशा में कोई कार्य धरातल पर नहीं शुरु हुआ।

ज्ञापन में आगे कहा गया है कि मिल के बनने के लिए जो धनराशि देने की घोषणा हुई, उसे मथुरा की छाता मिल चलाने के लिए भेज दी गई और अब इस मिल के चलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। इलाके के तमाम जन प्रतिनिधियों ने भी इसको चलवाने के लिए बड़ा प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। गन्ना किसानों के लिए मिल बनकर चलना एक बड़ा मुद्दा है जिसके लिए उनका दल राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में लड़ाई लड़ेगा। इसी के साथ सूरतगंज ब्लॉक के हेतमापुर के पास सरयू नदी पर पुल बनाने की मांग दस बारह वर्षो से वहां के निवासी कर रहे हैं जिसके क्रम में कई बार लोक निर्माण विभाग,सेतु निगम के अधिकारियों ने मौके पर आकर नाप-जोख की व एस्टीमेट बनाया लेकिन धरातल पर कार्य नहीं हुआ। सरकार इस पर भी उदासीन है। ज्ञापन देने के एक माह बाद अगर मिल व सरयू नदी पर पुल निर्माण की दिशा में कोई हलचल नहीं हुई तो उनकी पार्टी धरना-प्रदर्शन,रोड जाम,चक्का जाम जैसे बड़े आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। ज्ञापन देते समय महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन अवस्थी,महामंत्री रमा तिवारी तहसील अध्यक्ष अंकित राजपूत,नगर अध्यक्ष शिवा तिवारी,सोनू शर्मा,रितेश तिवारी,कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top