Bihar

जीजा और मेहरारू आयोग भी बनाये नीतीश सरकार : तेजस्वी यादव

पटना, 17 जून (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज यहां पत्रकार वार्ता में नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमने पिछली बार जमाई आयोग बनाने की मांग की थी, अब तो जीजा और मेहरारू आयोग बनाने की भी मांग करते हैं।

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आयोग में चिराग पासवान और संतोष मांझी के जीजाजी को आयोग में जगह दी गई है। इतना ही नहीं एक सांसद के पति और एक अधिकारी की पत्नी को भी जगह दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बिहार में आयोग के गठन किए जा रहे हैं, उसको देखते हुए बिहार में जीजा आयोग और मेहरारू आयोग का भी गठन होना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि चिराग जी के जीजा, संतोष मांझी के जीजा और एक सांसद (शांभवी चौधरी) के पति भी आयोग में सदस्य बने हैं, तो जीजा आयोग का भी गठन कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारवाद पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खूब बोलते हैं,जब भी बिहार आते हैं हमलोगों को गाली देकर चले जाते हैं लेकिन उनको अपने गठबंधन में परिवारवाद नहीं दिखता है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top