
राजगढ़,17 जून (Udaipur Kiran) । जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में माचलपुर रोड़ स्थित ग्राम धतुरिया जोड़ के समीप मंगलवार सुबह भालता राजस्थान से सारंगपुर जा रही महादेव बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, हादसे में महिलाएं, बच्चे सहित 25 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार आरपी.सिंह ठाकुर, एसडीओपी आनंद राय, थानाप्रभारी प्रदीप गोलिया मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु कर घायलों को एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया,जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद बस स्टाफ मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार जीरापुर-माचलपुर रोड़ पर ग्राम धतुरिया जोड़ के समीप भालता राजस्थान से सारंगपुर तरफ जा रही महादेव बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, हादसे में बालीबाई (55)पत्नी प्रभुलाल दांगी निवासी भालता,जानकीबाई (45)पत्नी कालूसिंह दांगी निवासी खिलचीपुर, बुलबुल (15)पुत्री अमरसिंह राजपूत निवासी माचलपुर,कृष्णाबाई (40)पत्नी अमरसिंह राजपूत निवासी माचलपुर, जुबेदाबानो (65)पत्नी अब्दुल रज्जाक निवासी भालता,इनायकखां(25)पुत्र मेहमूद खां निवासी भालता,ईशानी(4)पुत्री लखन गुर्जर निवासी माचलपुर,सुंदरबाई (50)पत्नी कालूराम जोशी निवासी जीरापुर,पायल (18)पुत्री हरीसिंह गुर्जर निवासी माचलपुर, शैतानबाई (60)पत्नी नारायणसिंह बागरी निवासी जीरापुर,पायल(17)पुत्री बीरमसिंह वर्मा निवासी माचलपुर,माखन(15)पुत्र सुरेश बैरागी निवासी माचलपुर,बालचंद(48)पुत्र नाथूलाल लोहार निवासी जीरापुर, भंवरीबाई (55)पत्नी खेमाजी मेवाड़े निवासी जीरापुर,द्रोपदीबाई(45)पत्नी शिवलाल दांगी निवासी भालता,प्रेमलताबाई(30)पत्नी भगवानसिंह दांगी निवासी माचलपुर, गायत्रीबाई (50)पत्नी सुरेशचंद्र गुप्ता निवासी जीरापुर,नानूराम(60)पुत्र गंगाराम माली निवासी माचलपुर,उर्मिला (16)पुत्री कमलसिंह सौंधिया निवासी माचलपुर, सूरजसिंह (52)पुत्र चकरसिंह राजपूत निवासी माचलपुर,अंशिका(8)पुत्री रामचंद्र दांगी निवासी माचलपुर,शिवानी पत्नी रवि प्रजापति निवासी छापीहेड़ा,सुमित्राबाई (30) पत्नी मांगीलाल गुर्जर,ज्योति(35)पत्नी भगवानसिंह राठौर निवासी छापीहेड़ा और सुमन(5)पुत्री प्रकाश वर्मा घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में गंभीर रुप से घायल बुलबुल,जुबेदाबानो, भंवरीबाई,गायत्रीबाई और नानूराम को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से फरार बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
