HimachalPradesh

लाहौल में सड़क हादसा, हरियाणा के दो पर्यटकों की मौत, 22 घायल

सड़क हादसे में

कुल्लू, 17 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक महिला सहित दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा कोक्सर–ग्राम्फू मार्ग पर उस समय हुआ जब एक टैंपो ट्रैवलर (एचआर 69 एफ – 3333) अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल पर्यटकों को बिलासपुर स्थित एम्स रेफर कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि मृतकों की पहचान मोनिका (28) पत्नी अमित, निवासी करनाल हरियाणा और रवि गुप्ता (32) पुत्र दीप चंद, निवासी शिव मंदिर, अजय नगर, फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है।

घायलों में हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और गुजरात के पर्यटक शामिल हैं। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top