
गुना, 16 जून (Udaipur Kiran) । शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में पूर्व में सामने आया जानलेवा हमले का मामला हथियारों की तस्करी से भी जुड़ गया है। हमलावरों में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो चार पहिया वाहन एवं हथियार भी बरामद किए गए है। आरोपी ऑनलाइन हथियारों का सौदा करते थे।उक्त मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
जानलेवा हमला हुआ था
एसपी अंकित सोनी ने बताया कि पड़ोसी जिले शिवपुरी में बारात में हुए झगड़े के बाद नानाखेड़ी गुना में कार सवार तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में प्रभजोत पुत्र अमरीक सिंह रंधावा की शिकायत पर विकास पाटिल, दिव्यांशु शर्मा, शिवराज किरार, शिवप्रताप किरार आदि अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले में शिवराज किरार, शिवप्रताप किरार, अरविन्द कटारिया को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल एक स्कार्पियो गाड़ी जप्त की गई थी।
दो और आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में बीते रोज विकास पाटिल एवं दिव्यांशु शर्मा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उनके कब्जे से दो वाहन, एक पिस्टल, 2 कट्टे 2 कारतूस जब्त किए गए है। एसपी के अनुसार पूर्व में भी एक आरोपी अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिससे पूछताछ में हथियारों की तस्करी का खुलासा हुआ था। गिरोह के रुप में उसने परमाल सोलंकी, लल्लू जाट, राजेन्द्र जाट, संजीव यादव, विक्की परिहार, जीतू सोलंकी, मलखान यादव, जीतू उर्फ जितेन्द्र यादव, रवि जाट, अजय जाट के नाम बताए थे। गिरोह का मुखिया परमाल सोलंकी एवं लल्लू जाट को बताया। बाद में परमाल को अवैध शराब एवं हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में विकास पाटिल एवं दिव्यांशु शर्मा के गिरोह में शामिल होने की जानकारी मिली थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
