
रांची, 16 जून (Udaipur Kiran) । रांची के नामकुम पुलिस ने भारतीय सेना के नाम पर फर्जी मुहर बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में सर्वेश कुमार सिंह और आशीष दास शामिल है। इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी रबर स्टांप, मोबाइल, कम्प्यूटर उपकरण सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल परिसर के पास संचालित राठौर जनरल स्टोर के माध्यम से सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फर्जी मुहरें बनाई जा रही हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने नामकुम थाना से एक विशेष टीम का गठन किया और कार्रवाई का निर्देश दिया।
पुलिस टीम ने छापेमारी में राठौर जेनरल स्टोर से सेना के अधिकारियों के नाम पर बने कई रबर स्टांप, प्री-इंक्ड फ्लैश स्टांप, एक मोबाइल फोन, मुहर बनाने का नमूना और वॉट्सएप स्क्रीनशॉट बरामद किए। दुकान के संचालक सर्वेश कुमार सिंह (43), निवासी कैमूर, बिहार को गिरफ्तार किया गया। जब उससे भारतीय सेना की मुहर बनाने संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह विगत चार वर्षों से इस कार्य को अंजाम दे रहा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फर्जी मुहरें तैयार करने वाले दास साउंड नामक दुकान के संचालक आशीष दास (47) को भी गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
