
पानीपत, 16 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस टीम ने पांच किलो गांजा के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बेरी वाली मस्जिद महादेव कॉलोनी निवासी समीर खान के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने साेमवार काे बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त पर थी। तभी सूचना मिली थी कि बेरी वाली मस्जिद निवासी समीर खान मादक पदाथ्र बेचने का अवैध काम करता है। समीर खान प्लास्टिक कट्टा में मादक पदार्थ लेकर ट्रक युनियन सेक्टर 25 में बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। उसके प्लास्टिक कट्टा की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 5 किलो ग्राम पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए नशा तस्करी का अवैध काम करने लगा। आरोपी ने बरामद गांजा करीब 15 दिन पहले यूपी के गाेरखपुर में एक व्यक्ति से कम कीमत पर खरीद कर लाया था । सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
