Haryana

पानीपत में किसान की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान संगठन

पानीपत लघु सचिवालय में डीसी व एसपी को ज्ञापन देते संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी
पानीपत में बिल्डर द्वारा किसान विजेंद्र को जिंदा जलाकर मारने के विरोध में प्रदर्शन करते किसान मोर्चा के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता

डीसी व एसपी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

पानीपत, 16 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत के निजामपुर गांव में बीती दो जून को कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जमीनी विवाद में किसान बिजेंद्र को कथित तौर पर जिंदा जलाकर मारने का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को किसान हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में हरियाणा भर के विभिन्न किसान मजदूर संगठनों ने हजारों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पानीपत पुलिस अधीक्षक और डीसी कार्यालय का घेराव किया।

विजेंद्र सिंह हत्याकांड न्याय संघर्ष समिति के नेतृत्व में जिला उपयायुक्त और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया गया। किसानों के आक्रोश को देखते लघु सचिवालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था । किसानों के गुस्से को देखते हुए उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने 20 जून को न्याय संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से बातचीत करने का समय निर्धारित किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया की बातचीत के बाद अगले आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

मृतक विजेंद्र को न्याय दिलाने के लिए सोमवार को देवीलाल में संयुक्त किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। महा पंचायत के बाद देवीलाल पार्क से हजारों किसान मजदूर संगठनों के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में लघु सचिवालय पानीपत पहुंचे। सभी संगठनों के पदाधिकरियों ने सरकार से मांग की कि जमीन बचाने के लिए शहीद हुए किसान बिजेंदर के पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार हत्या आरोपियों और मुख्य साजिशकर्ता ट्राईडेंट पार्क टाउन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सुमित नरवर और रवि रजत बाउंसर अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। कंपनी द्वारा षड्यंत्र के तहत छीनी गई मृतक विजेंद्र सिंह के खेत की जमीन का कब्जा पीड़ित परिवारों को वापस दिलवाया जाए। हत्याकांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज द्वारा करवाई जाए।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन पानीपत के जिला प्रधान सूरजभान रावल, संयुक्त किसान मोर्चा तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बिंटू मलिक, अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य प्रधान मास्टर बलबीर सिंह, राज्य सचिव सुमित दलाल, भारतीय किसान यूनियन एकता उगरां राज्य अध्यक्ष कंवरजीत सिंह, भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश कौथ भारतीय किसान यूनियन घासीराम में से राज्य प्रधान जोगिंद्र सिंह नैन, इनेलो जिला प्रधान कुलदीप सिंह राठी आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top