RAJASTHAN

गंगनहर में राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना

सिंचाई पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 17 जून को ट्रेनें रोकेंगे व चक्काजाम करेंगे

श्रीगंगानगर, 16 जून (Udaipur Kiran) । गंगनहर में राजस्थान को निर्धारित मात्रा में पानी नहीं मिलने के विरोध में श्रीकरणपुर विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर के नेतृत्व में सोमवार से कलेक्ट्रेट के सामने किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। जिलेभर से बड़ी संख्या में किसान इस आंदोलन में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के सभी चार विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी आंदोलन में एकजुट नजर आए।

धरने की शुरुआत विधायक कुन्नर ने महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की, इसके पश्चात वे धरनास्थल पर पहुंचे। किसान महाराजा गंगासिंह चौक से सेंट्रल जेल तक टेंट लगाकर डटे हुए हैं। इससे भगतसिंह चौक से कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। धरनास्थल पर किसानों ने अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

किसानों ने बताया कि वर्तमान में गंगनहर में राजस्थान को तय मात्रा से काफी कम पानी मिल रहा है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) द्वारा जून माह के लिए पंजाब और राजस्थान दोनों के लिए 2500-2500 क्यूसेक पानी निर्धारित किया गया था, लेकिन पंजाब 3000 क्यूसेक से अधिक पानी उठा रहा है। इसके चलते बीकानेर कैनाल के आरडी 45 तक राजस्थान को केवल 723 क्यूसेक पानी मिल रहा है, जो खखां हेड तक आते-आते घटकर मात्र 400 क्यूसेक रह जाता है।

किसान नेताओं के अनुसार, बीते 9 दिनों में पंजाब 11 हजार क्यूसेक से अधिक अतिरिक्त पानी उठा चुका है, जिससे गंगनहर की सभी वितरिकाएं प्रभावित हुई हैं। गंगनहर क्षेत्र में नरमा और कपास की बुवाई पूरी तरह ठप हो चुकी है, और जहां बुवाई हो चुकी थी वहां फसलें पानी के अभाव में सूख रही हैं। गन्ना और बागवानी की फसलें भी बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आयोजित इस धरने में किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सिंचाई जल की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो मंगलवार, 17 जून से जिलेभर में रेल पटरियों पर धरना देकर ट्रेनें रोकी जाएंगी और प्रमुख चौराहों पर चक्काजाम किया जाएगा। किसानों ने राज्य सरकार पर पंजाब से समन्वय नहीं बना पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे हजारों किसानों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है और खरीफ फसलों की बुवाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

धरने में विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर के साथ गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंद्र सिंह गिल, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सतवीर सिंह मोहनपुरा, अमर सिंह बिश्नोई, विनोद जाखड़, दिलबाग सिंह संधू, जगदीप सिंह, रमन रंधावा, सुखवीर फौजी, सुनील बिश्नोई, ओंकार सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि राजस्थान को गंगनहर में निर्धारित 2500 क्यूसेक पानी की आपूर्ति तुरंत बहाल की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उन्हें उनका पूरा जल अधिकार नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top