HimachalPradesh

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी को लेकर एफआईआर दर्ज

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री।

धर्मशाला, 16 जून (Udaipur Kiran) । पालमपुर में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को पास करवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में पालमपुर पुलिस ने सात लोगों से पूछताछ की है तथा एफआईआर भी दर्ज गई की है। मामले में शामिल लोगों के लिंक कहां कहां हैं पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में संदेह के आधार पर कुछ युवकों को पुलिस द्वारा रविवार को डिटेन कर पूछताछ की गई थी। इस संदर्भ में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत पालमपुर थाना मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में रविवार को पालमपुर उपमंडल में बनाए गए केंद्रों में से एक केंद्र में पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को डिटेन किया था। जिनसे लिखित परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी के संदर्भ में पूछताछ की गई।

पुलिस इंटेलिजेंस सोर्स से मिली थी सूचना

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस इंटेलिजेंस सोर्स से सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में पास करवाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं और पैसों की वसूली कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेकर कुछ लोगों से पूछताछ करते हुए सवाल जबाव किये गए। इस मामले में पुलिस थाना पालमपुर में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला धोखाधड़ी का सामने आ रहा है, जिसमें पुलिस जांच जारी है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द इस मामले को सुलझाया जाए। अभी तक सात लोगों से इस मामले में पूछताछ की गई है, जबकि मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में पुलिस जांच कर रही है। जांच उपरांत ही मामले से जुड़े अन्य तथ्य सामने आ पाएंगे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top