जिलेभर में 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान : सीएमओहिसार, 16 जून (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में ‘स्टाॅप डायरिया कैंपेन’ का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में होने वाली डायरिया बीमारी से बचाव और रोकथाम सुनिश्चित करना है। सिविल सर्जन डाॅ. सपना गहलावत ने सोमवार को बताया कि जिले में हर साल पांच साल से कम आयु के लगभग 5-6 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु का मुख्य कारण डायरिया ही होता है। ऐसे में बच्चों की जान बचाने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। जिला स्तर पर इस विशेष अभियान के तहत डायरिया की रोकथाम को लेकर बड़े पैमाने पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके साथ ही ओरआरएस घोल और जिंक की गोली की निर्धारित मात्रा प्रत्येक पात्र घर में वितरित की जाएगी, जहां पांच वर्ष तक की आयु के बच्चे हैं। इस कार्य के लिए 392 एएनएम, 119 सीएचओ एवं 1387 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की विशेष टीम गठित की गई है।डाॅ. सपना गहलावत ने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक हेल्थ सब सेंटर पर ओरआरएस-जिंक कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे, जहां पर लोगों को बच्चों में डायरिया के लक्षण पहचानने और इलाज संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा विशेष मोबाइल टीमें गांव-गांव जाकर घरों में बच्चों को ओरआरएस और जिंक की खुराक देना सुनिश्चित करेंगी।नोडल अधिकारी डाॅ. तरुण ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक लाख 71 हजार 102 बच्चों को इस अभियान में कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे अपने बच्चों में डायरिया के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क करें और घर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अभियान के मुख्य संदेशों में साफ-सफाई का महत्व, स्वच्छ पेयजल का उपयोग, बार-बार हाथ धोना, खुले में शौच से बचाव और दस्त होने पर ओरआरएस का सेवन जैसे बिंदुओं को प्रमुखता से शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जिलावासियों से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान के अंतर्गत जागरूक रहकर बच्चों को डायरिया से सुरक्षित रखें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
