
हिसार, 16 जून (Udaipur Kiran) । जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव सदलपुर निवासी छात्र ने अपनी मेहनत के दम पर क्षेत्र का नाम अमेरिका तक गौरवांवित किया है। विद्यालय के पूर्व छात्र गांव सदलपुर निवासी नवदीप गोदारा ने डाक्टर आफ फिलासफी (पीएचडी) की पढ़ाई पूर्ण कर अमेरिका की प्रतिष्ठित नार्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। शांति निकेतन स्कूल के चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी ने नवदीप गोदारा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साेमवार काे कहा कि इतनी कम आयु में इस उच्च पद पर चयनित होना न केवल परिवार, गांव, बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश व देश के लिए गौरव की बात है। नवदीप ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति, अनुशासन और अथक परिश्रम से यह उपलब्धि प्राप्त की है। नवदीप की माता गुणपति देवी पहले से ही शिक्षा विभाग हरियाणा में हिंदी लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं जो इस शैक्षणिक वातावरण का महत्वपूर्ण आधार बनीं। विद्यालय डायरेक्टर अनिरुद्ध बिश्नोई ने कहा कि जहां चाह वहां राह होती है, ज्ञान की जोत से अज्ञान का अंधियारा भाग जाता है। नवदीप जैसे होनहार छात्रों पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को नाज है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
