
सोनीपत, 16 जून (Udaipur Kiran) । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत में सोमवार को प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय अंप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जिले सहित आसपास
के औद्योगिक क्षेत्रों से 25 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इस अवसर पर लगभग
600 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 450 का चयन अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट के लिए
किया गया।
अप्रेंटिसशिप एवं प्लेसमेंट अधिकारी मेजर संजय श्योराण ने
जानकारी दी कि इस मेले में राई, कुण्डली, बड़ी, खरखौदा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों की
कंपनियों जय भारत मारूती, जेएसजी इनोटेक, रिब्बल इंटरनेशनल, डेनब्लॉक, लारस मेडिकेयर
आदि ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया में आईटीआई के जुलाई 2025 की परीक्षा में शामिल होने
वाले विद्यार्थियों, पासआउट छात्रों और अन्य योग्य युवाओं को शामिल किया गया।
मुख्य अतिथि राई औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान राकेश छाबड़ा
ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और ईमानदारी से कार्य सीखना सफलता की पहली
सीढ़ी है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण
बताया और आईटीआई को हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस दौरान दमनजीत सिंह और नवीन सचदेवा
सहित अन्य अतिथियों ने भी युवाओं को प्रेरणादायक संदेश दिए। कार्यक्रम में पौधारोपण
भी किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में आईटीआई के उपप्राचार्य हरेन्द्र
जावा, रोजगार मेला इंचार्ज सुरेश कुमार सहित विभिन्न अनुदेशकों एवं स्टाफ का विशेष
योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
