Haryana

हिसार : नगर निगम ने 13 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान किया जब्त

चैकिंग अभियान के दौरान अतिरिक्त निगम आयुक्त शालिनी चेतल।

निगम की टीम ने शहर में अनेक स्थानों पर की छापेमारीसात दिन के बाद सामान जब्त के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा : निगमायुक्त नीरजहिसार, 16 जून (Udaipur Kiran) । नगर निगम की टीम ने चैकिंग के दौरान लगभग 13 क्विंटल 75 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान और सिंगल यूज पॉलीथीन जब्त किया है। अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल के नेतृत्व में टीम ने साेमवार काे नई सब्जी मंडी के सामने गोदाम व दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान सचिव राहुल सैनी भी मौजूद रहे। छापेमारी में लगभग 15 दुकानों और पांच गोदामों से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान और सिंगल यूज पॉलीथीन जब्त किया गया। इसके बाद टीम नई सब्जी मंडी में पहुंची और लगभग पांच जगहों से सिंगल यूज पॉलीथिन जब्त किया। निगम टीम ने ग्रीन स्क्वेयर मार्केट स्थित तीन मंजिला गोदाम से भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त किया। इसके बाद टीम ने गोबिंदगढ़ बाजार से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान व सिंगल यूज पॉलीथीन जब्त किया। अतिरिक्त निगम आयुक्त ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक और सिंगल यूज पॉलीथीन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। उन्होंने दुकानदारों व आमजन को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक हैं। ऐसे प्लास्टिक न तो डिकंपोज होते हैं और जलाने पर हानिकारक धुंआ निकलता हैं जो पर्यावरण और इंसानों, जानवरों और पेड़-पौधों की सेहत के लिए खतरनाक होते हैं। इसके अलावा सिंगल यूज पॉलीथीन का कचरा बारिश के पानी को जमीन के नीचे जाने से रोकता हैं, जिससे ग्रांउड वॉटर लेवल में कमी आती हैं। शालिनी चेतल ने दुकानदारों से अपील की वे 120 माइक्रोन से कम के पॉली बैग का प्रयोग न करें। इस दौरान एएसआई राहुल सैनी, एएसआई संदीप बिश्नोई सहित तहबाजारी टीम मौजूद रही। इस दौरान ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में पार्टी हाल के बाहर सड़क पर कचरा व गदंगी फैलाई हुई थी जिसको लेकर अतिरिक्त आयुक्त शालिनी ने पार्टी हाल के संचालक से साफ-सफाई करवाने के निर्देश एएसआई को दिए। सफाई न होने पर अतिरिक्त आयुक्त ने पांच हजार का चालान काटने के आदेश दिए। निगमायुक्त नीरज ने सभी दुकानदारों व थोक विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि अगले सात दिन में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान व सिंगल यूज पॉलीथीन वापिस कर दें, अन्यथा सामान को जब्त के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top