
नैनीताल, 16 जून (Udaipur Kiran) । डीएसबी परिसर नैनीताल के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. शशि पांडे ने डी. लिट. यानी डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की उपाधि के लिए शोध मौखिकी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
डॉ पाण्डे का शोध विषय ‘कुमाउनी भाषा एवं संस्कृति का लोकतात्विक अध्ययन’ रहा। इस शोध कार्य में बाह्य परीक्षक के रूप में प्रो. एसडी तिवारी एवं देव सिंह पोखरिया उपस्थित रहे। मौखिकी के अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मला ढैला बोरा, डॉ. शिरीष कुमार मौर्य, डॉ. शुभा मटियानी, डॉ. सावित्री कैड़ा जन्तवाल, डॉ. मेधा नैलवाल, डॉ. कंचन आर्या, डॉ. दीक्षा मेहरा, अधिवक्ता मृदुल पांडे, जितेश राणा व प्रत्युष तिवारी सहित कई शिक्षक व शोधार्थी उपस्थित रहे। कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी व महासचिव डॉ. विजय कुमार ने डॉ. शशि पांडे को डी लिट की शोध उपाधि हेतु शुभकामनाएं दी हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
