
नैनीताल, 16 जून (Udaipur Kiran) । कैंचीधाम में दर्शन कर लौट रहे हरियाणा के हिसार निवासी एक परिवार के आठ वर्षीय बालक पर सोमवार को अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने से वह गंभीर घायल हो गया।
घटना उस समय हुई जब परिवार निगलाट क्षेत्र स्थित राजमार्ग पर बनी पार्किंग की ओर पैदल लौट रहा था। इस दौरान अचानक ऊपर से मलबा व पत्थर गिरने लगे और 8 वर्षीय युवान एक बड़े पत्थर की चपेट में आ गया। अचानक हुई इस दुर्घटना से उसके माता-पिता घबराकर असहाय हो गए। मौके पर पहुंची तल्लीताल थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न केवल घबराए परिजनों को ढांढस बंधाया, बल्कि घायल बालक को तत्काल मेला स्थल पर चल रहे चिकित्सा केंद्र ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 सेवा की एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी के उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
