

सिलीगुड़ी, 16 जून (Udaipur Kiran) । डिटेक्टिव डिपार्टमेंट
(डीडी) ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम बाप्पी सिंह (30) है। वह माटीगाड़ा इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डीडी टीम ने रविवार रात गुप्त सूचना पर माटीगाड़ा के चांदमुनी इलाके में अभियान चलाकर एक स्कूटी चालक युवक को पकड़ा।उसकी तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी में रखे एक बैग में से 1.50 ग्राम ब्राउन शुगर व लाखों रूपए नकद बरामद हुए। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तस्करी में प्रयुक्त उसकी स्कूटी भी जब्त कर ली गई।
डीडी टीम के मुताबिक, गिरफ्तार युवक ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने आया था। युवक को माटीगाड़ा थाने को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
