
भोपाल, 15 जून (Udaipur Kiran) । सिविल अस्पताल बैरागढ़ में रात्रिकालीन चिकित्सा सेवाओं का जायजा लेने के लिए भोपाल सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। रविवार रात 8:30 बजे अस्पताल पहुंचकर उन्होंने सर्वप्रथम ड्यूटी डॉक्टर्स की उपस्थिति की जानकारी ली। रात्रिकालीन ड्यूटी डॉक्टर के विलंब से आने और रिलीविंग डॉक्टर द्वारा नाइट ड्यूटी डॉक्टर के आने से पहले ही अस्पताल से निकल जाने पर सीएमएचओ द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। इन चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने भर्ती प्रसुताओं से स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। साथ ही मरीजों को दिए जा रहे खाने की क्वालिटी को चेक किया गया। महिलाओं ने बताया कि अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से मिल रही है। अस्पताल में जगह जगह फैली गंदगी, गुटके और पान के निशान को देखकर डॉ. शर्मा ने नाराजगी व्यक्ति करते हुए अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए कि अस्पताल में साफ सफाई का निरीक्षण प्रतिदिन किया जाए। अस्पताल स्टाफ, मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने की समझाइश दी जाए।
(Udaipur Kiran) तोमर
