HEADLINES

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए वीडियो हुआ वायरल, आरोपित युवक गिरफ्तार

आरोपी युवक

चतरा, 15 जून (Udaipur Kiran) । चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के बरुआ शरीफ गांव में एक समारोह के दौरान कुछ युवाओं के जरिये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है। जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि वीडियो में नारा लगाने वाले युवक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भरही और बरुआ गांव के रहने वाले हैं।

रविवार को पुलिस ने भरही निवासी असमतुल्लाह खान के पुत्र आदिल खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उर्स कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। इसी मामले में यह कार्रवाई की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top