
जयपुर, 15 जून (Udaipur Kiran) । जगतपुरा के गुप्त वृंदावन धाम में रविवार को भव्य टैलेंट -डे के साथ संस्कार शिविर समारोह आयोजित किया गया। संस्कृति,सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम हरे कृष्ण कल्चर कैंप -2025 के दूसरे बैच का समापन भावपूर्ण एवं टैलेंट-डे समारोह के साथ संपन्न हुआ।
इस दूसरे बैंच का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय फादर-डे के विशेष अवसर पर हुआ। जिससे यह दिवस और भी प्रेरणादायक बन गया। इस समारोह में गीता श्लोक वाचक,भरत मिलाप नाटिका,कथक नृत्य संकीर्तन,वाद्य यंत्र वादन,पालकी उत्सव और पुरस्कार वितरण जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। फादर्स -डे के उपलक्ष्य पर बच्चों और पिता को पत्र लेखन के लिए प्रेरित किया गया। जिनमें से कई पत्रों को पुस्तिका में प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुस्तक प्रेयर बुक और संस्कारिक कहानियों की पुस्तक का विमोचन किया गया। जो बच्चों को घर में ही वैदिक संस्कारों से जोड़ने में सहायक होंगी।
हरे कृष्ण कल्चर कैंप -2025 के दूसरे बैच में गर्मियों की छुट्टी में घर बैठे ऑनलाइन पूरे देश भर से बच्चों को भी जोड़ा गया और सैकड़ो बच्चों को हमारे संस्कारों और संस्कृति से रुबरु कराया गया। वहीं जुलाई-अगस्त में हेरिटेज फेस्ट -2025 इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गीता प्रतियोगिता-2025 ,राज्यस्तरीय गीता प्रतियोगिता,संस्कृति दर्शन यात्रा कृष्ण किड्स ,स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा गुप्त वृंदावन धाम और अक्षयपात्र रसोई का भ्रमण कराया जाएगा। इस पूरे आयोजन का समन्वय गुप्त वृंदावन धाम के सांस्कृतिक सेवा विभाग के तत्वावधान में किया जाएगा। यह शिविर एक सफल प्रयास रहा। यह शिविर एक सफल प्रयास रहा भावी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, सेवा, साधना और गीता के सिद्धांतों से जोड़ने का।
भव्य टैलेंट -डे के साथ संस्कार शिविर का समापन समारोह त्रिमूर्ति बिल्डर्स ग्रुप के अभिषेक मिश्रा, डायरेक्टर फाइनेंस निम्स यूनिवर्सिटी एवं डायरेक्टर गीता ग्लोबल की पल्लवी मिश्रा, लाताला कंस्ट्रक्शन कंपनी के सत्यनारायण,चेयरमैन व एमडी माई ऐस ग्रुप के महेंद्र सैनी, मनिहार जेम्स एंड डायमंड बिजनेस के सुनील मनिहार,गुप्त वृंदावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास,उपाध्यक्ष गुप्त वृंदावन धाम के अनन्त शेष दास मौजूद रहें।
—————
(Udaipur Kiran)
