Bihar

एसपी कार्तिकेय के शर्मा के तबादले पर मंत्री लेशी सिंह ने दी विदाई

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह

पूर्णिया, 15 जून (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के तबादले पर राज्य की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने उनके कार्यकाल की खुलकर सराहना करते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और संवेदनशील अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि शर्मा ने नशा और अपराध के खिलाफ जो निर्णायक अभियान चलाया, उसने पूर्णिया को नई पहचान दी।

लेशी सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए उन्होंने जिस सख्ती के साथ अभियान चलाया, वह उल्लेखनीय था। साथ ही, नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं के पुनर्वास के लिए भी उन्होंने मानवीय पहल की। सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि सुधार और संवेदना का दुर्लभ संतुलन उनकी कार्यशैली की खासियत रही।

मंत्री ने यह भी बताया कि उनके कार्यकाल में वर्षों से चोरी गए बाइक, मोबाइल और चेन की बरामदगी कर आम लोगों को लौटाया गया, जो एक अनुकरणीय कदम है। उन्होंने कहा कि उनकी पुलिसिंग की यह शैली आम जनता को सुरक्षा का विश्वास देने वाली थी।

लेशी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के संकल्प को जमीन पर उतारने में कार्तिकेय शर्मा की भूमिका अहम रही। उन्होंने अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिसिंग को मानवीय और प्रभावी बनाया। मंत्री ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन एसपी कार्तिकेय शर्मा का कार्यकाल निश्चित रूप से विशेष रहा। उनका राजधानी पटना जैसे ऐतिहासिक जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरण इस बात का प्रमाण है कि सरकार ने उनके कार्यों को सराहा है।

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top