Bihar

बिजली टावर से गिरा युवक,गंभीर हालत में हायर सेंटर हुआ रेफर

अररिया फोटो:बिजली टावर पर चढ़ा युवक

अररिया, 15 जून (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज प्रखंड के औराही पश्चिम नव टोली वार्ड संख्या 11 में रविवार को एक युवक हाई वोल्टेज वाली बिजली के टावर पर चढ़ गया और फिर फिसलकर नीचे गिर गया।जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

आनन फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर गए,लेकिन गंभीर हालत में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।युवक हाई वोल्टेज 1 लाख 32 हजार वोल्ट के टावर पर चढ़ गया था।

नीचे काफी भीड़ जमा हो गई थी और नीचे भीड़ जमा उस बार बार उतरने को कह रहा था।इसी क्रम में वह युवक अचानक नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, युवक अचानक अपने घर से निकलकर पास के बिजली टावर पर चढ़ गया। जैसे ही लोगों ने उसे टावर पर चढ़ते देखा, मौके पर भीड़ जुट गई और तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी गई। विभाग ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी।

स्थानीय लोग लगातार युवक को नीचे उतरने की अपील करते रहे, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। गिरने से युवक के हाथ-पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल, अररिया ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान परमानंद यादव के पुत्र के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे। तभी युवक घर से निकलकर टावर पर चढ़ गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top