Uttar Pradesh

जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ आमजनमानस को पहुंचाने के लिए भाजपा ने लगाया आयुष्मान कार्ड शिविर

कार्यक्रम के दौरान लिया गया छाया चित्र

कानपुर, 15 जून (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है। विकास के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। पार्टी का उद्देश्य है कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जन कल्याणकारी नीतियों का जनता को शतप्रतिशत लाभ मिल सके। यह बातें रविवार को भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कही।

सत्तर वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब दर दर भटकने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी दक्षिण जिला इकाई की ओर से केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में सत्तर वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों के लिए निःशुल्क प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड का कैंप लगाया गया। आयुष्मान कार्ड शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में गंगा प्रसाद, लाली अग्रवाल, सुभाष मिश्र सहित 27 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही तमाम बुजुर्गों का पंजीकरण किया गया।

आयुष्मान कार्ड बनवाने आए बुजुर्गों ने बताया कि अभी तक कार्ड बनवाने के लिए उन्हें सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रों में जाकर घण्टों लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार करना पड़ता था। कभी-कभी तो अत्यधिक समय बीत जाने के बाद भी उनका नंबर नहीं आता था लेकिन यहां पर आकर उनका काम तय समय के भीतर हो गया। जिससे वह काफी खुश हैं।

भाजपा दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। प्रतिदिन दोपहर तीन से छह बजे तक पार्टी कार्यालय में आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top