Bihar

अपमान और अंहकार राजद का संस्कार,बाबा साहेब का अपमान राजद को पड़ेगा भारी सांसद

अररिया फोटो:सांसद प्रदीप कुमार सिंह

अररिया, 15 जून (Udaipur Kiran) ।

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया। उसने हमें समरसता का पाठ पढ़ाकर अधिकार के साथ जीवन जीने का हक दिया। जिसने गरीबों-शोषितों और वंचितों को आवाज दी। ऐसे युगपुरुष का अपमान स्वीकार्य कदापि नहीं हो सकता है।उक्त बातें सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रविवार को अपने आवास पर लालू प्रसाद के बाबा साहेब के अपमान वाले वीडियो को लेकर कही।

उन्होंने कहा कि यह राजद की औछी मानसिकता प्रकट करती है। यह दर्शाता है कि अपमान और अहंकार इनके संस्कार में ही है।लालू प्रसाद यादव के जी सामने बाबा साहेब का अपमान होने पर बेटे तेजस्वी ने भी इसपर गलत प्रतिक्रिया देते हुए अपने अहंकार को प्रदर्शित किया। बाबा साहब के अपमान का वीडियो सामने आए 36 घंटे से ज़्यादा हो गए।अभी तक राजद की तरफ़ से अफसोस के दो शब्द नहीं आए। लेकिन तेजस्वी का अहंकार ज़रूर दिख गया। बाबा साहब के अपमान को तेजस्वी ने आलतू-फालतू विषय बता दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारा सवाल है कि बाबा साहब की फोटो पैरों के पास रखने जैसा अपमान करने के बाद भी तेजस्वी को इसमें अपमान नहीं लगता तो है और कैसा अपमान करने के बाद आरजेडी मानेगी की अपमान हुआ है ? सांसद ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब के सम्मान में जरूर लड़ाई लड़ेगी। पार्टी की और से एससी आयोग द्वारा नोटिस भेजा जाएगा। हमारे एससी समाज के प्रमुख नेताओं द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top