Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मिले छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 50 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

कोरोना संक्रमण

रायपुर, 15 जून (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

नए संक्रमित मरीज बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग जिलों से सामने आए हैं। बिलासपुर में 2, रायपुर में 2 और दुर्ग में भी 2 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 50 में से 40 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 9 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 1 मरीज को आईसीयू में रखा गया है।

अब तक 55 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है और लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top