WORLD

मिनेसोटा में दो सांसदों पर गोलीबारी, राज्य में सुरक्षा बढ़ाई गई

डेमोक्रेटिक-फार्मर-लेबर पार्टी के राज्य प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन और राज्य सीनेटर जॉन हॉफमैन

मिनेसोटा, 14 जून (Udaipur Kiran) । मिनेसोटा के दो प्रमुख राजनेताओं पर उनके अलग-अलग घरों में गोलीबारी की खबर से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय समाचार एजेंसियों के अनुसार, गोलीबारी के शिकार डेमोक्रेटिक-फार्मर-लेबर पार्टी के राज्य सीनेटर जॉन हॉफमैन और राज्य प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन हैं।

दोनों नेताओं पर हमला मिनियापोलिस महानगरीय क्षेत्र के उपनगर चैम्प्लिन और ब्रुकलिन पार्क में उनके घरों में हुआ। फिलहाल हमलावर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। जांच एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही हैं।

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज ने शनिवार को कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिल गई है। जांच की जा रही है और जल्द ही इस बाबत विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

गवर्नर कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि स्थिति को देखते हुए राज्य में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। साथ ही लोगों को आगाह किया गया है कि अगर कोई संदेहजनक हालात लगे को तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top