हरिद्वार, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जंगली हाथी निरंतर जंगल से निकलकर अब हरिद्वार के ऐसे क्षेत्रों में भी पहुंच रहे हैं, जहां पहले नहीं आते थे। देर रात हरिद्वार – रुड़की मार्ग पर ग्राम बढ़ेडी राजपूतान के पास हाथी पहुंच गया। मुख्य सड़क पर हाथी को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई हैं। आमतौर पर इस क्षेत्र में हाथी नहीं दिखाई देते हैं। पहली बार आबादी वाले क्षेत्र में हाथी को देख लोग डर गये। ग्रामीणों के मुताबिक देर रात हाथी गांव में आया, रात होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक नहीं था और हाथी इधर-उधर घूमकर फिर जंगल में लौट गया। ज्ञात रहे कि इसी क्षेत्र में बाबा रामदेव का पतंजलि योगपीठ भी है जहां लोगों का आवागमन बना रहता है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला