Bihar

बेहतर राजनीतिक भविष्य को ले थामा जदयू का दामन -अशोक यादव

अशोक यादव

नवादा,27 नवंबर (Udaipur Kiran) ।सियासी गलियारे से बड़ी हलचल सामने आ रही है कि लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को मगध क्षेत्र में एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बुधवार को विधान पार्षद व राजद से पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद व नवादा के राजद विधायक विभा देवी के भतीजे अशोक कुमार ने जदयू को समर्थन दिया है।

विधान पार्षद अशोक यादव ने दूरभाष पर बताया कि मैं निर्दलीय विधान परिषद सदस्यबना हूं। मुझे भविष्य में बेहतर राजनीति करने के लिए एक अच्छे दल की जरूरत थी। नीतीश कुमार राज्य के सबसे बेहतर नेता है ।इस कारण में उनके साथ रहना पसंद किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके चाची नवादा से राजद के विधायक हैं। वे राजद में कायम है ।अपनी मर्जी से राजनीतिक दिशा तय किए हैं इसमें परिवार का कोई मामला नहीं है। नवादा स्थानीय प्राधिकार से निर्दलीय विधान वल पार्षद अशोक कुमार जदयू खेमे में बैठे, जिसे लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, अशोक कुमार ने सभापति को पत्र लिखा था कि वे चाहते हैं कि वे जेडीयू खेमे में जाकर बैठें, जिसके बाद सभापति ने उनकी मांग को देखते हुए उन्हें जेडीयू के खेमे में बैठने की मंजूरी दे दी।

अशोक कुमार यादव राजद पूर्व मंत्री राज बल्लभ यादव के भतीजे हैं और नवादा में राजबल्लभ यादव का एक अलग रुतबा है। वे आरजेडी के नेता हैं। विदित है कि अशोक कुमार यादव पहले आरजेडी के सिंबल पर विधान परिषद का चुनाव लड़ना चाहते थे ।लेकिन आरजेडी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी । फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात भी हुई थी। उसी वक्त ये कयास लग रहे थे कि आने वाले समय में कुछ बड़ा हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top