Haryana

हिसार:विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया:बीआर कम्बोज

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक माहौल से विद्यार्थी हो रहे लाभान्वित एचएयू के कृषि महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजितहिसार, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएससी, एमएससी, एग्रीबिजनेस तथा पीएचडी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने पुरस्कार वितरित किए।कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने बुधवार को कहा कि हकृवि के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया है।विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने यूपीएससी, एआरएस, एचसीएस, एचपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। यहां के विद्यार्थी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसका श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को जाता है। हकृवि के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ समझौते होने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक माहौल है जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं व करियर में नित नई ऊंचाईयां छू रहे हैं। विद्यार्थियों ने अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर परिश्रम किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि हकृवि का कृषि महाविद्यालय कृषि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा के क्षेत्र में देश के सबसे बड़े कॉलेजों में से एक है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। विद्यार्थियों को देश का उज्जवल भविष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र कि प्रगति और विकास के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार बहुत जरूरी है।कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एसके पाहुजा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बीएससी एग्रीकल्चर (चार वर्ष) के 101 छात्र, बीएससी एग्रीकल्चर (छह वर्ष) 65 विद्यार्थी, बीएससी एग्रीबिजनेस मेनेजमेंट के 9 विद्यार्थी, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी के 572 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, कंप्यूटर सेक्शन, परीक्षा हॉल, सेमिनार हॉल आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। मंच का संचालन डॉ. रीना चौहान व डॉ. शुभम लांबा ने किया। इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top