WORLD

भारत से नेपाल में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

अवैध प्रवेश करने वाले चीनी नागरिक

काठमांडू, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत से अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश करने वाले दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक चीनी नागरिक रोबिन पासपोर्ट ही यात्रा कर रहा था। इनको सीमा पार कराने के आरोप में एक मुस्लिम युवक भी पुलिस हिरासत में है।

कपिलवस्तु जिला के पुलिस एसपी मोहनमणि अधिकारी ने कहा कि जिले के सीमावर्ती इलाके में तैनात नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस की एक संयुक्त गश्ती टीम ने उन्हें तब गिरफ्तार किया जब वे अवैध रूप से भारत से नेपाल में प्रवेश कर रहे थे। मुख्य सीमा नाका से प्रवेश ना करते हुए ये दोनों गांव की पगडंडियों को पार कर नेपाल में प्रवेश कर रहे थे। इन दोनों चीनी नागरिक को सीमा पार करने में सहायता के लिए एक भारतीय मुस्लिम नागरिक को भी सुरक्षा बलों ने अपने नियंत्रण में लिया है।

पुलिस एसपी अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार चीनी नागरिक 32 वर्षीय लिगुआ गुई और 35 वर्षीय ताओ हैं। गिरफ्तार 2 चीनी नागरिकों के साथ आए उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले ककरहवा के रहने वाले 23 वर्षीय अरबाज शेष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सुरक्षा बलों ने इन तीनों को पहले तो रुपंदेही जिला में रहे इमिग्रेशन विभाग में पूछताछ के लिए भेज दिया है। इनमें से गिरफ्तार 2 चीनी नागरिकों को आगे की कार्रवाई के लिए काठमांडू भेजा जा रहा है जबकि इनको सहायता करने वाले अरबाज शेष को आगे की जांच के लिए जिला पुलिस मुख्यालय कपिलवस्तु भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार चीनी नागरिक लिगुआंगुई के पास चीनी पासपोर्ट है, लेकिन एक अन्य चीनी नागरिक ताओ के पास चीनी पासपोर्ट नहीं है। पुलिस एसपी मोहनमणि अधिकारी ने बताया कि इनके पास से 2 लैपटॉप, विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल फोन और 14,750 भारतीय रुपये नकद मिले। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, जब्त की गई सभी वस्तुओं को आगे की जांच के लिए इमिग्रेशन कार्यालय भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top