Jammu & Kashmir

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की, भाजपा नेता ने इसे विपक्ष द्वारा फैलाए गए झूठ की हार बताया

chugh

जम्मू, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें भारत में चुनावों में मतपत्र प्रणाली को फिर से लागू करने की मांग करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता के ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को खारिज कर दिया और साथ ही उन राजनेताओं की असंगतता की ओर भी इशारा किया जो चुनाव हारने के बाद ही ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं।

चुघ ने कहा कि भाजपा के हाथों चुनावी हार के सामने विपक्षी दलों की हताशा को निर्णायक रूप से उजागर किया गया है। चुघ ने सर्वोच्च न्यायालय की उस टिप्पणी की सराहना की जिसमें कहा गया था कि ईवीएम से छेड़छाड़ तब नहीं की जाती जब कोई चुनाव जीतता है। ईवीएम से छेड़छाड़ तभी की जाती है जब कोई चुनाव हारता है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top