राजगढ़, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मप्र सरकार में मंत्री गौतम टेटवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान अजान की आवाज सुनकर अपना भाषण रोक दिया। अजान खत्म होने पर उन्होंने कहा कि सब धर्मों का सम्मान करो। यही हमारी संस्कृति है। मंगलवार को इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें मंत्री मंच से ‘ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह’ कहते नजर आ रहे हैं। साथ ही इसका मतलब समझाते हुए यह नसीहत दे रहे हैं कि अगर हम मुस्लिम धर्म का सम्मान करते हैं, तो वो भी गौमाता, गंगा, सनातन धर्म के मान बिंदू का सम्मान करें।
जानकारी के अनुसार, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सारंगपुर विधायक गौतम टेटवाल बीते रविवार को राजगढ़ जिले की ग्राम पंचायत मऊ में निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शाम 7.15 बजे ईशा की अजान शुरू होने पर उन्होंने अपना भाषण बीच में रोक दिया। फिर मंच से ही कहा कि उससे डरो, वह एक है। नेक काम करो। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्। संपूर्ण भूमि गोपाल की है। वसुधैव कुटुंबकम हमारी संस्कृति है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में आए हो, तो सबका सम्मान करो। सब सुखी रहें, सब निरोगी रहें, सबका कल्याण हो। यह बात वह भी कह रहा है, और हम भी कह रहे हैं। ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूलुल्लाह। क्या गलत कह रहा हूं? सनातन संस्कृति ऐसी है जिसमें सबका समावेश है। गौ माता का सम्मान करें। गंगा जी का सम्मान करें। सनातन हिंदू समाज के स्वाभिमान के मान बिंदु हैं, उनका सम्मान करें। हमारी उपासना पद्धति का सम्मान करें।
मंगलवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री के बयान का कांग्रेस ने स्वागत किया है। राजगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंदर सिंह सोंधिया ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है। आज संविधान दिवस है। हम सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए। सब धर्मों का सम्मान हो, संविधान हमें यही सिखाता है। मंत्री टेटवाल ने यदि अजान के समय अपना भाषण रोका है तो यह स्वागत योग्य है। सभी भाजपाइयों से यही कहूंगा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करें।
(Udaipur Kiran) तोमर