Madhya Pradesh

मुरैना: पटाखों में जबरदस्त विस्फोट होने से दो मकान ध्वस्त, चार महिलाओं की मौत

मलबे में से महिला का शव निकालते बचावकर्मी

-मुरैना शहर के महावीरपुरा क्षेत्र में हुई घटना

मुरैना, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुरैना शहर में गुजरे अक्टूबर में हुए जबरदस्त विस्फोट कांड की अभी जांच भी पूरी नहीं हो पाई थी कि सोमवार-मंगलवार की रात फिर इसी तरह की घटना घटित हो गई। आधी रात को घर में रखे पटाखों में हुए विस्फोट से दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। इस वजह से चार महिलाओं की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने रात में घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य प्रारंभ कराया। फिलहाल अधिकारी इस घटना के कारणों की जांच करने की बात कह रहे हैं लेकिन मौके से मिले पटाखों के अवशेषों से यह स्पष्ट है कि यह घटना भी अवैध तरीके से रखे गए पटाखों की वजह से हुई है।

मुरैना शहर में सेंट्रल वैयर हाउस के पीछे महावीरपुरा स्थित राठौर कॉलोनी के दो मकानों में रात लगभग 12.30 बजे जबरदस्त विस्फोट हो गया। दोनों मकान दो मंजिला थे। एक मकान में राजू कुशवाह अपनी मां बैजंती कुशवाह के साथ किराए से रहता है। वह सब्जी बेचने का काम करता है जबकि दूसरे मकान में रहने वाला राकेश राठौर हाथ ठेला लगाकर मूंगफली बेचने का काम करता है। धमाका इतना तेज था कि राजू एवं राकेश के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। साथ ही दो अन्य मकान भी गिर गए। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच राकेश राठौर दूसरी मंजिल से नीचे लटक रहा था तो सामने रहने वाले आकाश राठौर ने उसे नीचे खींच लिया। हादसे में राकेश राठौर की पत्नी विद्यादेवी उम्र 40 साल मलबे में दब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। राजू कुशवाह भी घायल अवस्था में बाहर आ गया लेकिन उसकी मां बैजंती कुशवाह उम्र 65 साल एवं बहन विमला कुशवाह पत्नी डालचंद कुशवाह उम्र 42 साल निवासी खेरिया मोड आगरा की मलबे में दबने से मौत हो गई। इन दोनों के शव मंगलवार को दोपहर 12 घंटे बाद मलबे से निकाले जा सके। इन दोनों मकानों के बगल से वासुदेव राठौर का मकान है। जिसके दूसरी मंजिल की दीवार गिरी। जिससे उसका बेटा सूरज उम्र 28 साल, बहू पूजा राठौर उम्र 24 साल व बेटा शिवा उम्र दो साल, दूसरा बेटा सत्यवीर व उसकी पत्नी कृष्णा भी मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए। इसी तरह इन मकानों के पीछे रहने वाला कंहैया राठौर भी दीवार गिरने से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पूजा राठौर उम्र 24 साल ने दम तोड़ दिया। घायलों में राकेश राठौर पुत्र लालाराम राठौर, कन्हैया राठौर पुत्र कल्लूराम राठौर, सत्यवीर राठौर पुत्र वासुदेव राठौर, कृष्णा पत्नी सत्यवीर राठौर एवं राजू राठौर पुत्र सोवरन राठौर शामिल हैं। इन सभी को ग्वालियर रेफर किया गया है। मंगलवार को दोपहर को आईजी सुशांत सक्सेना एवं डीआइजी कुमार सौरभ मौके पर पहुंचे। जहां रेस्क्यू आपरेशन की स्थिति देखी। वहीं पीडि़त परिवारों से भी मुलाकात की। पुलिस अभी धमाके की वजह स्पष्ट नहीं कर सकी है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ का कहना है कि विस्फोट में चार महिलाओं की मौत हुई है। रात से ही हमारा रेस्क्यू आपरेशन चल रहा था। जिसमें मलबे से सभी चार शवों को बरामद किया जा चुका है। हादसे में पांच लोग घायल हैं। जिनकी हालत ठीक है।

इनकी हुई मौत: मृतकों में विद्यादेवी उम्र 40 साल पत्नी राकेश राठौर, बैजंती कुशवाह उम्र 65 साल पत्नी सोबरन कुशवाह, सोबरन कुशवाह की बेटी विमला कुशवाह उम्र 42 साल पत्नी डालचंद कुशवाह, पूजा राठौर उम्र 24 साल पत्नी सूरज राठौर शामिल हैं।

ये लोग हुए घायल: घायलों में राकेश राठौर पुत्र लालाराम राठौर, कन्हैया राठौर पुत्र कल्लूराम राठौर, सत्यवीर राठौर पुत्र वासुदेव राठौर, कृष्णा पत्नी सत्यवीर राठौर एवं राजू राठौर पुत्र सोवरन राठौर शामिल हैं। इन सभी को ग्वालियर रेफर किया गया। बताया गया है कि इनको ज्यादा चोटें नहीं थीं इसलिए रात में ही उपचार कर सभी घायलों को घर वापस भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top