Madhya Pradesh

शिवपुरी: नागरिकों को अधिकारों के साथ कर्तव्य बोध भी हो  : राघवेंद्र शर्मा

पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में संविधान दिवस मनाया गया

शिवपुरी, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस पर एक व्याख्यान व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज के लॉ एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में वक्ता के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा और पत्रकार रंजीत गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का बोध भी हो और हम उसी अनुरूप आचरण करें। वक्ता रंजीत गुप्ता ने वर्तमान में संविधान के कारण मिले अधिकारों पर प्रकाश डाला और पड़ोसी मुल्कों की अशांति पर चिंता व्यक्त की।

प्रो पुनीत कुमार ने दिवस को स्मरण के रूप में रेखांकित कर राष्ट्रीय पर्व को सर्वोच्चता बताया। प्रो विवेक सिंह एवं डॉ राजकुमार वर्मा ने आगे कार्यक्रम का संचालन कर प्रतिभागियों को आमंत्रित किया। आभार प्रदर्शन डॉ प्रमिला यादव ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top