BUSINESS

केंद्र को कोल ऑफ इंडिया से मिला 6128 करोड़ रुपये का लाभांश 

कोल इंडिया लिमिटेड का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने केंद्र सरकार को लाभांश किश्त के रूप में 6128 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

वित्त मंत्रालय के निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचि‍व ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि केंद्र सरकार को लाभांश किश्त के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड से करीब 6128 करोड़ रुपये का प्राप्‍त हुए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि कोल इंडिया लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी है। यह नवंबर 1975 में अस्तित्व में आई थी। कोयला मंत्रालय के अधीन कार्यरत सीआईएल आज दुनिया में सबसे बड़ा कोयला उत्पादक है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top