RAJASTHAN

जयपुर अलंकरण से सम्मानित होंगे हिंगलाज दान रतनू, जयपुर स्थापना दिवस पर हाेगा कार्यक्रम

जयपुर अलंकरण से सम्मानित होंगे हिंगलाज दान रतनू, जयपुर स्थापना दिवस पर हाेगा कार्यक्रम

जयपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर की स्थापना के 297 वर्ष में जयपोर फाउंडेशन द्वारा बीकानेर निवासी और वर्तमान में कोलकाता में राजस्थान सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हिंगलाज दान रतनू शनिवार, 30 नवम्बर को जयपुर में आर ए पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सभागार में राजस्थान अलंकरण से सम्मानित होंगे।

यह जानकारी देते हुए जयपोर फाउंडेशन के संतोष कुमार शर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं राजस्थान फाउंडेशन के चेयरमैन सियाशरण गर्ग (लश्करी) ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष राजस्थान एवं अप्रवासी राजस्थानियों को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर यह जयपुर अलंकरण प्रदान किये जा रहे हैं। बीकानेर मूल निवासी कोलकाता प्रवासी एवं राजस्थान सरकार में सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार हिंगलाज दान रतनू को इतिहास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार उन्हें एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में अर्पित किया जायेगा।

आर ए पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सभागार में 30 नवंबर को सायं 7 बजे आयोजित समारोह में प्रदेश एवं देश के विभिन्न अंचलों की विभिन्न प्रतिभाओं को जयपुर अलंकरण से नवाजा जाएगा।

अन्य सम्मानित विभूतियों में से प्रोफेसर अभिमन्यू सिंह इतिहासकार जे.एन.यू नई दिल्ली, प्रोफेसर कमलेश व्यास बङोदा, डाॅ.एस.एस.अग्रवाल, डाॅ.रश्मि चतुर्वेदी, सरदार इंद्र सिंह, डाॅ.यशपाल चिराना, शालिनि श्रीवास्तव, विजयशंकर पांडे, प्रोफेसर अल्पना कटेवा, राजेन्द्र कुमार शर्मा, शिखा नैनावत, डाॅ.प्रवीण सिंह अधीक्षक पुरातत्व नई दिल्ली, गुलजार हुसैन, रीमा वशिष्ठ, रघुश्री पोद्दार विनोद मित्तल, क्रांति शर्मा, डाॅ.अमित व्यास आदि प्रमुख नाम प्रमुख है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top